खुद को सुंदर व आकर्षक दिखाने के लिए महिलाओं का पार्लर जाना बेहद आम बात है। पार्लर जाकर वे अपने रूप में निखार लाने का प्रयास करती हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ महिलाएं अनजाने ही पार्लर से कुछ बीमारियां भी अपने साथ ले आती हैं और इसका उन्हें पता ही नहीं चलता।
आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए आपको कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
सबसे पहले तो आप जिस पार्लर में जा रहे हैं, वहां पर यह अवश्य देखें कि वहां पर साफ-सफाई का कितना ध्यान रखा जाता है।
पार्लर में आप इस बात का ध्यान अवश्य दें कि पार्लर में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को सही तरह से साफ किया जाता है या नहीं।
वहीं पार्लर में हेयर.स्टाइल बनवाने या फिर हेयरकट करवाने पर संक्रमण का डर रहता है। ऐसे में आप यह अवश्य सुनिश्चित करें कि वहां पर कंघी भी साफ हो।
पार्लर में तौलिए से संक्रमण होना बेहद आम है। इसलिए आप कोशिश करें कि तौलिए की जगह टिशू पेपर का इस्तेमाल करें।
अगर आप तौलिए का प्रयोग कर रही हैं तो वह एकदम साफ व धुला हुआ होना चाहिए। आप चाहे तो घर से अपना खुद का छोटा तौलिया भी ले जा सकती हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2L2EAAF
No comments:
Post a Comment