Monday, November 11, 2019

बच्चों के बढ़े हुए नाखूनों की ऐसे करें देखभाल

नाखून की गिनती हमारे शरीर के एक ऐसे भाग के रूप में होती है जो बार-बार बढ़ते जाते हैं। आप चाहें इसे काट लें लेकिन फिर भी ये दोबारा बढ़ जाते हैं। खासतौर से, बच्चों के बढ़े हुए नाखूनों की देखभाल करनी बेहद आवश्यक होती है।

अन्यथा इससे उन्हें कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। छोटे बच्चे नाखूनों को मुंह में लेते हैं तथा इसमें जमा गंदगी से उन्हें इंफेक्शन हो सकता है।

हमेशा कोशिश करें कि आपक बच्‍चों के नाखून लंबे होने से पहले काट दीजिए। ताकि उनकी किसी भी तरह की समस्या न बढ़े।

जब आप बच्चों के नाखून काटें तो ऐसे नेलकटर का इस्तेमाल करें जो सिर्फ बच्चों के लिए बनाये गये हों। साथ ही नाखून काटने के बाद नेल फाइल के सहारे नाखून के नुकीले किनारों को समतल बनाने की कोशिश करें।

कुछ बच्चे नाखून काटने में काफी नखरे करते हैं, इसलिए आप उनके नाखूनों को तभी काटें जब बच्चा सो रहा हो।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/34RTtgS

No comments:

Post a Comment