Saturday, November 30, 2019

घर पर क्लींजर बनाने के तरीके

आमतौर पर लोग अपने चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का प्रयोग करते हैं लेकिन साबुन के बार-बार इस्तेमाल से आपके चेहरे की प्राकृतिक नमी खो जाती है।

इससे आपका चेहरा रूखा बेजान और डल दिखाई देने लगता है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए घर पर ही क्लींजर बनाए तो कैसा रहेगा। तो चलिए जानते हैं घर पर क्लींजर बनाने के तरीके के बारे में-

नारियल तेल को आप एक क्लींजर के रूप में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप हाथों पर नारियल तेल की कुछ बूंदे लें और फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।

इसके बाद टिशू पेपर से चेहरे को साफ करें ताकि अतिरिक्त ऑइल निकल जाए। अब आप गर्म पानी से चेहरा धो दें। आप देखेंगे कि आपके चेहरे में कितना अंतर आया है।

चेहरे को साफ करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए आप कच्चे दूध को रूई के फाहे पर लेकर उससे चेहरा साफ करें। बाद में चेहरे को पानी से धो दें। आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा।

एलोवेरा भी एक बेहतरीन क्लींजर के रूप में काम करता है। इसके लिए आप एलोवेरा के पत्ते को तोडकर उसमें से फे्रश जेल निकालें और उसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें। अब आप इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो साफ पानी से चेहरा धो दें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/35NB5G8

No comments:

Post a Comment