Friday, November 29, 2019

ये गलतियां हो सकती हैं बहरेपन के लिए जिम्मेदार

कान की गिनती हमारे शरीर के बेहद सेंसेटिव पार्टस मे होती है। अगर इसकी सही तरीके से देखभाल न की जाए तो इससे आपको न सिर्फ कान में दर्द बल्कि बहरेपन की समस्या का भी सामना करना पड सकता है। तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में, जो भविष्य में आपके बहरेपन के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं-

अक्सर लोग बसों व टेन में सफर करते समय ईयरफोन लगाकर गाने सुनना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप हर रोज तीन से चार घंटे तक ईयरफोन में तेज साउंड करके म्यूजिक सुनते हैं तो इससे ईयर ड्रम को नुकसान पहुंचने लगता है। इससे बहरे होने तक की नौबत आ सकती है।

वहीं कानों की सही तरीके से देखभाल न करने के कारण भी आपको बहरेपन की समस्या का सामना करना पड सकता है। दरअसल, कानों की ठीक तरीके से देखभाल न करने के कारण कानों में इन्फेक्शन होने लगता है।

इसके कारण ईयर ड्रम खराब हो सकते हैं जिससे सुनाई देना बंद हो सकता है। इसके अतिरिक्त अगर कानों में लंबे समय तक मैल जमा रहे तो इससे भी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

इसलिए यह बेहद आवश्यक है कि आप अपने कानों की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2L099a8

No comments:

Post a Comment