Sunday, November 24, 2019

कैसे चुनें अपने घर के लिए सही फर्नीचर?

यह तो आप जानते ही हैं कि फर्नीचर आपके घर की शोभा में चार-चांद लगा देता है, लेकिन वास्तव में यह तभी संभव है, जब आप फर्नीचर का सही तरीके से चुनाव करें। तो चलिए जानते हैं कैसे चुनें अपने घर के लिए सही फर्नीचर-

फर्नीचर का चयन करते समय अपने घर के साइज का विशेष ध्यान रखें।

मसलन, आपका घर छोटा है तो आप साइज में छोटे या मल्टीपर्पस फर्नीचर का चुनाव कर सकते हैं। यह देखने में भी अच्छा लगेगा और जगह भी कम घेरेगा।

वहीं अगर आप छोटे घर के लिए बडा फर्नीचर खरीदते हैं तो इससे आपका पूरा घर भरा हुआ लगेगा।

आप फर्नीचर खरीदते समय उसके लुक पर भी विशेष ध्यान दें। मसलन, आप अपने घर को एंटीक या माॅडर्न लुक देना चाहते हैं तो उसी के अनुसार फर्नीचर का चयन करें।

फर्नीचर खरीदते समय उसकी मजबूती व क्वालिटी पर भी ध्यान देना बेहद आवश्यक है।

जब आप फर्नीचर खरीदने जाएं तो पहले एक बजट बनाएं ताकि आप कम बजट में बेहतरीन सामान खरीद सकें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2D8tx4H

No comments:

Post a Comment