Tuesday, December 24, 2019

इस सीजन ये 5 चेक्स प्रिंट ड्रेस और डिजाइन अपने स्टाइल में शामिल करे

हमेशा से चेक प्रिंट का फॉर्मल फैशन वियर ट्रेंड चलता रहा है। आज के दौर में चेक प्रिंट्स पावर सूटऔर ब्लेजर ड्रेस के साथ ज्यादा ट्रैंडी माना जाता है। बॉलीवुड की फेमस सेलिब्रिटी एक्ट्रेस भी चैक प्रिंट को अपने ड्रेसिंग सेंस में शामिल करना नहीं भूलती। ना ही सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटी बल्कि इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भी चैक प्रिंट्स को अपने ट्रैकसूट, ब्लेजर, पार्टी पेंट में शामिल करते हैं।

celebrity

चेक्स को अपने ड्रेस में, अपने स्टाइल में शामिल करने के लिए दीपिका के ग्रे पैंट सूट, आलिया भट्ट के ब्लेजर ड्रेस, सोनाक्षी सिन्हा की ब्लू साड़ी, कंगना राणावत की पार्टी पेंट, और श्रद्धा कपूर की पार्टी ड्रेस से आपने आप भी इंस्पिरेशन ले सकते है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ZhMFr0

No comments:

Post a Comment