
अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़ः
इस खबर के साथ ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करके कहा कि अक्षय कुमार वो इंसान हैं जिन पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है। क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि यह बहुत बड़ी राशि हैं हमे और फंड इक्ट्ठा करना होंगा। लेकिन इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि जब मेरे पास कुछ नहीं था तब मैं लायक नहीं था। लेकिन अगर आज मेरे पास है तो मैं खुद मदद करने से क्यों रोकूं।
रजनीकांत एक ऐसे सेलिब्रिटी है जो सबसे पहले दान को लेकर सामने आए। .इन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मजदूरों के लिए 50 लाख का डोनेशन दिया। रितिक रोशन ने n95 मस्क खरीदने के लिए महाराष्ट्र सरकार को ₹20 लाख का फंड दान के रूप में दिया। कपिल शर्मा ने कोरोनावायरस के लेकर 50 लाख रुपए डोनेट किया। बाहुबली यानी कि साउथ के फेमस हीरो प्रभास ने चार करोड़ रुपये दान दिये। महेश बाबू ने इस समय एक करोड़ दान दिया। इसके अलावा खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पीएम रिलीफ फंड में ₹5 लाख का दान दिया।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जूझते हुए लोगों का मान रखने के लिए गूगल इस साल नहीं करेगा अप्रैल फूल प्रैंक
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/33Vnlt6
No comments:
Post a Comment