Sunday, March 29, 2020

अक्षय कुमार ने दिया ₹25 करोड़ का दान, इनके साथ और भी सेलिब्रिटी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दिये पैसे

कोरोना वायरस के बढने के साथ ही पूरी दुनिया मदद के लिए सामने आ रही है। दुनियाभर से लोग डोनेशन दे रहे हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों तक सामान की सप्लाई की जा सके। दैनिक जरूरत की चीजे पूरा करने, मेडिकल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए लोग बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं। भारतीय सेलिब्रिटी भारत इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। रितिक रोशन, पीवी सिंधू, महेश बाबू, कपिल शर्मा, अक्षय कुमार जैसे सभी सेलिब्रिटी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान दिया है।

अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़ः

भारतीय सेलिब्रिटी में सबसे बड़ा दान अभिनेता अक्षय कुमार ने ही दिया है। अक्षय कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में ₹25 करोड़ रुपये जमा करवाए हैं। पीएम मोदी ने डोनेशन के तहत फंडिंग को लेकर पहल की थी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके सभी से कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मदद के तहत फंडिंग और डोनेशन की बात कही थी। इसी बीच अक्षय कुमार ने ₹25 करोड़ का दान दिया और वह सबसे ज्यादा दान देने वाले सेलिब्रिटी बन गए।

‌इस खबर के साथ ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करके कहा कि अक्षय कुमार वो इंसान हैं जिन पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है। क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि यह बहुत बड़ी राशि हैं हमे और फंड इक्ट्ठा करना होंगा। लेकिन इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि जब मेरे पास कुछ नहीं था तब मैं लायक नहीं था। लेकिन अगर आज मेरे पास है तो मैं खुद मदद करने से क्यों रोकूं।

रजनीकांत एक ऐसे सेलिब्रिटी है जो सबसे पहले दान को लेकर सामने आए। .इन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मजदूरों के लिए 50 लाख का डोनेशन दिया। रितिक रोशन ने n95 मस्क खरीदने के लिए महाराष्ट्र सरकार को ₹20 लाख का फंड दान के रूप में दिया। कपिल शर्मा ने कोरोनावायरस के लेकर 50 लाख रुपए डोनेट किया। बाहुबली यानी कि साउथ के फेमस हीरो प्रभास ने चार करोड़ रुपये दान दिये। महेश बाबू ने इस समय एक करोड़ दान दिया। इसके अलावा खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पीएम रिलीफ फंड में ₹5 लाख का दान दिया।

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जूझते हुए लोगों का मान रखने के लिए गूगल इस साल नहीं करेगा अप्रैल फूल प्रैंक



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/33Vnlt6

No comments:

Post a Comment