शनिवार को हुई ग्रुप ऑफ़ मिनिस्ट्री की बैठक के मुताबिक 3 मई के बाद भी रेल और हवाई सेवाएं शुरू नहीं होने जा रही हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा कि प्राइवेट कंपनियां भी अपने विमान की टिकट ना बेचे। यह बयान तब जारी किया गया जब कुछ प्राइवेट विमान कंपनियां 4 मई के आगे की फ्लाइट टिकट बुक कराना शुरू कर रही थी। शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कोविड-19 के लिए बने स्पेशल ग्रुप ऑफ़ मिनिस्ट्री के बीच पांचवी बैठक हुई।
इसकी रिपोर्ट नरेंद्र मोदी जी के पास भेजी गई। इसमें कहा गया कि हवाई और रेलवे सेवा 3 मई के बाद भी शुरू नहीं होगी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे हालातों का जायजा उस समय लेंगे, तब जाकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एयरोप्लेन और रेलवे में सोशल डिस्टेंस के नियमों का सही ढंग से पालन करवाना संभव नहीं है। ऐसे में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभी किसी भी चीज की पूर्ण रूप से घोषणा नहीं की गई है। समय और परिस्थिति का आकलन करते हुए इसकी घोषणा की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप ऑफ़ मिनिस्ट्री के सदस्य ये सेवाएं शुरू करने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है। 25 मार्च से भारत में ट्रेन और प्लेन की सारी सेवाएं बंद है। पहले लॉक डॉउन 14 अप्रैल तक था। अब इसे बढ़ाकर आगे 3 मई कर दिया गया है। इसलिए कुछ विमान कंपनी 3 मई के बाद के टिकट बुक कराने की ऑनलाइन सेवा शुरू कर चुकी थी। ऐसे में यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एलान, दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3anQj6C
No comments:
Post a Comment