भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मुझे इस सफर का भी पता है और इसका दर्द भी। मुझे पता है कि अंतिम समय में इरफान ने कौनसी लड़ाई लड़ी। कुछ भाग्यशाली लोग इस लड़ाई में जीत जाते है और कुछ नहीं। मुझे पता है आप बेहतर जगह होंगे। आपके परिवार के साथ मेरी संवेदना है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
I know the journey I know the pain and I know he fought till the end some are lucky to survive some don’t I’m sure you are in a better place now Irfan Khan my condolence to your family. May his soul rip
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 29, 2020
गैरतलब है कि खुद युवराज कैंसर को मात दे चुके है। इसलिए उन्होंने इरफान के निधन पर शोक व्यक्त कर कहा कि वह उनके दर्द और सफर को समझ सकते है। बता दे साल 2011 विश्व कप के बाद युवी ने कैंसर का इलाज कराया था। लंबे समय तक चले इलाज के बाद युवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की थी। युवी की तरह इरफान भी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने भी विदेश में जाकर काफी दिन तक इलाज करवाया था।
इरफान ने 16 मार्च 2018 को ट्विटर पर पोस्ट कर बताया था उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी है जोकि कैंसर का ही एक रेयर फॉर्म है। विदेश में इलाज कराने के बाद इरफान काफी दिनों से मुंबई में ही थे। लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उन्होंने 54 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस लगी। उनकी मौत हिंदी सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है।
यह भी पढ़े: अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार
यह भी पढ़े: बिना भक्तों की भीड़ के खुले केदारनाथ के द्वार, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2VOwy4d
No comments:
Post a Comment