स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘नजर 2’ बंद कर दिया गया है। कुछ माह पूर्व ही लोकप्रिय धारावाहिक ‘नजर’ का दूसरा सीजन ‘नजर 2’ शुरू किया गया था। लेकिन लॉकडाउन की वजह से निर्माता को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था। जिसकी वजह से निर्माता ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है। शो बंद किये जाने की खबर सुनकर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा काफी हैरान है। गौरतलब है कि मोनालिसा सीरियल में लीड किरदार निभा रही थी।
https://www.instagram.com/p/B_-IRtpFzzM/?utm_source=ig_web_copy_link
इंस्टाग्राम पर मोनालिसा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘शो बंद होने से उनका दिल टूटा है, लेकिन ‘नजर’ के दो साल शानदार रहे। मुझे आज भी पहले दिन के शूट की बातें याद है जो 18 मई 2018 में शूट हुआ था।’
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए मोनालिसा ने कहा ‘मैं शॉक्ड हूं। शो में मुझे डायन के किरदार में सभी ने काफी पसंद किया है। शो से मिली लोकप्रियता से मैं काफी खुश हूं। मुझे इससे काफी प्यार मिला है। मैंने अपने किरदार को काफी एन्जॉय किया है लेकिन अब ऐसे हालात में कुछ कर भी नहीं सकते।’
मोनालिसा ने आगे कहा ‘शो बंद करने का फैसला क्यों लिया गया, मुझे नहीं पता। लेकिन कोई मजबूरी रही होगी जिसकी वजह से प्रोड्यूसर ने इतना बड़ा कदम उठाया है। मुझे 18 मई को इस शो में काम करते हुए 2 साल पूरे होने वाले थे, लेकिन यह शो उससे पहले ही बंद कर दिया गया है। यह खबर सभी को दुखी करने वाली है, लेकिन हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। मैं इतना कहूंगी कि मेरे किरदार, नजर की शूटिंग और बाकी कास्ट को मैं बहुत मिस करूंगी।’
यह भी पढ़े: श्वेता तिवारी का छलका दर्द, कहा- वह नहीं टूट सकती क्योंकि उनके कंधे पर पूरी जिम्मेदारी
यह भी पढ़े: तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, विश्वभर में 40 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/3birtpn
No comments:
Post a Comment