Sunday, May 10, 2020

श्वेता तिवारी का छलका दर्द, कहा- वह नहीं टूट सकती क्योंकि उनके कंधे पर पूरी जिम्मेदारी

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली से तलाक के बाद अपने बच्चों के साथ रह रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने कहा कि पति से अलग होने के बाद उनके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ गई है। ऐसी स्तिथि में वह तनाव में नहीं रह सकती क्योंकि घर में कमाने वाली सिर्फ वही हैं। श्वेता ने बताया कि उनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्लिल दौर से गुजर रही है।

श्वेता ने कहा भले ही इस वक्त उनकी लाइफ में कितनी भी परेशानी हो, लेकिन इसका ख्याल उन्हें ही रखना पड़ेगा। उनके पास समय नहीं है कि वह पति से अलग होने के बाद चिंता में पड़ें। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अभी कई जिम्मेदारिआं निभानी है। अपने परिवार का ख्याल रखना और बच्चों की परविरश। यदि वह चिंता में रहती है तो ऐसा नहीं कर पाएंगी। पति से अलग होने के बाद उन्हें अपनी बेटी और बेटा समेत पूरा घर खुद ही देखना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा घर में कमाने वाली सिर्फ वह ही है। इसलिए वह अपने घर की मर्द और औरत दोनों है। श्वेता की बेटी पलक उन पर गर्व करती है। पलक ने कहा कि उनकी मां काफी मजबूत महिला है। उनकी मां और उन जैसी महिलाओं को किसी सपोर्ट की जरुरत नहीं है। पलक ने कहा वह वो सब कुछ करेगी जो उन्हें अपनी मां के लिए करना चाहिए। वह हल्के में नहीं ले रही है। उन्होंने सब कुछ अपनी आंखो से देखा है। बता दे श्वेता के अब तक दो तलाक हो चुके है।

यह भी पढ़े: तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, विश्वभर में 40 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
यह भी पढ़े: ठीक होने के बाद मरीज का फिर से पॉजिटिव आना खतरे की बात नहीं, WHO ने कहा यह रिकवरी फेज



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2YN2urt

No comments:

Post a Comment