Monday, May 11, 2020

लॉकडाउन के चलते कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम? इस तरह पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा…

भारत में कोरोनावायरस के चलते अधिकतर लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं। पूरे दिनभर काम करने के चलते अधिकतर लोगों में डाक सर्कल की समस्या देखने को मिल रही है। यह समस्या ख़ूबसूरती में न केवल दाग लगा देती है बल्कि पूरे गेटअप को खराब भी कर देती है। डार्क सर्किल की समस्या लैपटॉप से निकलने वाली किरणों या फिर स्क्रीन पर निरंतर देखते रहने से होती है। इसकी दूसरी वजह अल्कोहल और धूम्रपान का अधिक उपयोग करना भी है। इससे निजात पाने के लिए चावल का इस्तेमाल करें।

चावल को आंखों के डार्क सर्कल पर लगाने से फायदा मिलता है। इसमें अनेको चमत्कारी गुण पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाते हैं। यह एक ब्यूटी पैक की तरह काम करता है। इसमें एंटी एजिंग गुण के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं। रोज़ाना कुछ सप्ताह तक इसे लगाने से आप आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल से निजात पा सकते हैं। यह झुर्रियों से भी छुटकारा दिलाता है।

किस तरह बनाएं चावल का फेस पैक?

-चावल को रात्रि में भिगो दें। इस पैक को तैयार करने के लिए आपको 2 चम्मच चावल और 3-4 बूंद शहद की आवश्यकता होगी।
-सुबह उठने के पश्चात चावल को पीस कर पेस्ट तैयार कर लें।
-इस पैक में शहद मिक्स कर लें और फिर हल्के हाथों के सहारे इसे डार्क सर्कल पर अप्लाई करें।
-यह पेस्ट आंखों पर करीब 15 मिनट लगा कर रखें। फिर पानी से आंखों को वॉश कर लें।
-यह प्रक्रिया सप्ताह में करीब तीन बार अपनाएं। फर्क महसूस होगा।

यह भी पढ़ें : मोटापा घटाने और बीपी नियंत्रित रखने में कारगर है लहसुन की चाय, जानें इसके अन्य फायदे

होठों के कालेपन से पाना है छुटकारा? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे…



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2WIHorH

No comments:

Post a Comment