Saturday, August 1, 2020

कहीं नहीं मिलेंगे ग्रीन टी के ऐसे लाजबाब फायदे

ग्रीन टी का पहला प्रोडक्शन चाइना देश में हुआ था, अब के दौर में देखा जाए तो ग्रीन टी के चुस्की हर किसी को पसंद है। अब यह चाय हर देश में लोकप्रिय हो चुकी है। चलिए इसके फायदे जानते हैं|

  • तनावमुक्त रखता है

दरअसल,ग्रीन टी में पालीफिनॉल्स नमक एक तत्व मौजूद होता है जो दिमाग में ग्लूकोज के स्तर को बनाए रखने में मददगार होता है। इसलिए दिमाग को जरूरी मात्रा में ग्लूकोज की प्राप्ति होती रहती है और दिमाग तनाव महसूस नहीं करता है।

  • त्वचा की चमक बरक़रार रखता है

ग्रीन टी में हुए एक शोध के मुताबिक़ यह पाया गया है की ग्रीन टी त्वचा में उन रेडिकल्स को मार देती है जी त्वचा की सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं, साथ ही यह चाय मरे हुए सेल्स को बाहर निकाल देती है जिसकी वजह से त्वचा निखरी हुई नजर आती है। इससे त्वचा में झुर्रियों का विनाश होता है।

यह भी पढ़ें:

सेहत के लिए बेहद गुणकारी होता है कच्चा पपीता, जानिए इसके फायदे

बालों से जुड़ी सभी समस्याओं का रामबाण इलाज है आलू का रस, जानिए लगाने का तरीका



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/39MzovY

No comments:

Post a Comment