Sunday, September 30, 2018

ब्रेस्ट की एक्स्ट्रा बाउंसिंग से परेशान थी यह एक्ट्रेस, सर्जरी के बाद हो गया था ऑवर साइज

महिलाओं को अक्सर सजने संवरने का शौक होता है। महिलाएं अपने प्रति दूसरे लोगों का अटेंशन चाहती हैं। पार्टी की बात हो या कहीं बाहर जाने की, ज्यादातर समय महिलाएं खुद का तैयार करने व्यतीत कर देती हैं। बेहतर दिखाने के लिए महिलाएं खुद पर बहुत ध्यान देती हैंं।


advertisement:


लेकिन, वो महिलाएं क्या करें जिनको कुदरत ने बिल्कुल अलग बनाया है। जिन्हें कुदरत की तरफ से बिल्कुल अलग ही तरह की फिजिक या कद काठी मिली है जिन्हें ना चाहते हुए भी लोगों का अटेंशन मिल जाता है। कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो ज्यादा अच्छी दिखने की चाह में अपने शरीर से भी रिस्क लेने नहीं चूकतीं।

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक आयशा टाकिया ने अपने फिगर को शेप में लाने और ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए उन्होंने अपने ब्रेस्ट बढ़ाने के बारे में सोचा। इसके लिए उन्होंने सर्जरी करवाई इस सर्जरी का इतना साइट इफेक्ट हुआ कि उनके बेस्ट ओवर साइज हो गए जिससे उनके बॉडी शेप पर काफी असर पड़ा।

इसके अलावा बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियों जिन्होंने अपने चेहरे के साथ अपनी नाक की सर्जरी करवाई। ईशा देओल, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, मिनीषा लांबा जैसी अभिनेत्रियां भी अपने होठों की सर्जरी करवा चुकी हैं।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NbFHvW

No comments:

Post a Comment