आमतौर पर कभी कभार जब डॉक्टर्स मरीज की किसी बीमारी को जड़ से खत्म नहीं कर पाते हैं तो वह उसका ऑपरेशन करना उचित समझते हैं. ऐसे में कई बार मरीज के किसी को अंग को काटना भी पड़ता है ताकि उसके पूरे शरीर में बीमारी न फैलें.. लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज अपने घर आ जाता है और समय के साथ सब कुछ सहने की ताकत भी उसमें आ जाती है. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक लड़की के बारे में काफी चर्चा हो रही है क्योंकि उसने दुनिया को हैरान कर देने वाला काम ही किया है. जिसको सुनकर आपका चौंकना भी लाजमी है.
दाहिने पैर की हड्डी को लेकर चलती हैं ये लड़की
दरअसल अमेरिका की रहने वाली क्रिस्ट्री लोयाल एक बहादुर लड़की है. इस लड़की ने अपने पैर की हड्डी को अपने साथ लेकर चलने का कारनामा कर दिखाया है. जिसके बाद उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई हैं. जिन्हे देखकर आपको भी उस पर नाज़ होने लगेगा.
साल 2016 में क्रिस्ट्री का एक पैर सुन्न हो गया था. धीरे-धीरे उसने काम करना भी बंद कर दिया था. जब डॉक्टर्स ने उसका दाहिना पैर देखा तो पता चला कि उसके पैर में कैंसर हो गया है और उसके पैर को काटना पड़ेगा नहीं तो कैंसर पूरे शरीर में फैल जाएगा. जब ये बात क्रिस्ट्री को पता चली तो वह सदमें में चली गई.
कैंसर की वजह से हुआ ऑपरेशन
क्रिस्ट्री ऑपरेशन के लिये तैयार हो गई लेकिन उसने एक शर्त रखी. उसने कहा कि ऑपरेशन के बाद कटे हुए पैर को हमेशा वह अपने पास रखना चाहती है. पहले तो डॉक्टर्स ने उसे मजाक समझा लेकिन वह इस बात को लेकर सीरियस थी.
क्रिस्ट्री के माता-पिता ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी आखिरकार माता-पिता भी हार गए और 25 साल की क्रिस्ट्री की ख्वाहिश को पूरा कर दिया. जब ऑपरेशन हो गया तो उसके दाहिने पैर की हड्डी को एक कंपनी में साफ करने के लिये भेजा गया. इसके बाद क्रिस्ट्री जहां भी जाती है उसे साथ लेकर जाती है. सिर्फ इतनी ही नहीं क्रिस्टी के इस साहस के काम को लोगों ने इंस्टाग्राम पेज पर उसे ‘वनफूटवंडर’ नाम दिया है. अब इसी पेज के जरिए क्रिस्टी अपने इलाज के पैसे जुटा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिस्टी को लगभग 20000 लोग फॉलो कर रहे हैं.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Iq4j3z
No comments:
Post a Comment