आज 21वीं सदी में कोई भी इंसान भूत-प्रेत और आत्माओं को मानने वालों को अंधविश्वासी मानते हैं. लेकिन कई बार हमारे आसपास कई सारी शक्तियां होती हैं जो हमें दिखाई नहीं देती हैं लेकिन वह ब्रह्मांड में विचरण कर रही होती हैं. उन्हे इंसान अपनी आंखों से नहीं देख पाते हैं लेकिन कई बार कैमरे में उनकी रुह कैद हो जाती हैं. ठीक ऐसा ही एक वाकया सिंगापुर में घटा है. जिसका वीडिया आजकल फेसबुक में काफी तहलका मचा रहा है.
सड़क पर दिखा भूत का साया
दरअसल, सिंगापुर के बुकित तिमाह रोड पर एक कार चला रहे युवक की नजर ऐसी अजीबोगरीब चीज पर पड़ी जिसे देखकर उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. युवक ने बताया कि सिंगापुर के रेल मॉल के पास सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर एक भूत देखे जाने का दावा किया है.वहीं आपको वीडियो में एक धुंधली सी चीज लंबे बालों वाली भूतनी जैसा कुछ दिखाई देगा. इस वीडियो को फेसबुक पर मार्च के महीने में शेयर किया गया है.
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने उस धुंधली चीज को भूत नहीं इंसान माना है. उनके अनुसार रोड के डिवाइडर पर एक आदमी खड़ा था मगर कार स्पीड में थी तो क्लिक की गई फोटो में आदमी की शक्ल और शरीर ब्लर आया है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zFs1Wx
No comments:
Post a Comment