इन दिनों तेलंगाना के हैदराबाद में चोरी का एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर चोर चोरी के लिये मंगलवार का दिन ही चुनता था. क्योंकि अंधविश्वास चोर का मानना है कि मंगलवार का दिन चोरी के लिये शुभ माना जाता है. शायद आपने अभी तक किसी अंधविश्वासी चोर को नहीं देखा होगा. तो चलिए सुनाते हैं आपको इसकी दांस्ता…
मंगलवार को करता था चोरी
दरअसल हैदराबाद पुलिस के हत्थे एक ऐसा चोर चढ़ गया जिसकी कहानी सुनकर आप चौंक जाएंगे. इस चोर का नाम है मोहम्मद समीर खान को उसके साथी मोहम्मद शोएब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि समीर खान की आंखों की रोशनी कम है. इस कारण वह दिन में ही चोरियां करता था. मोहम्मद समीर खान के पूर्वज अफगानिस्तान के हैं. चोर का मानना है कि वह सफल होने के लिये केवल मंगलवार को चोरी करता था.उसकी नजर में यह चोरी का शुभ दिन था. इसके अलावा पुलिस ने दोनों के पास से ₹21 लाख का सोना बरामद किया है.पुलिस ने बताया कि मोहम्मद समीर खान और उनके सहयोगी मोहम्मद शोएब तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में लूटपाटों के दौर में शामिल थे.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SlPLGv
No comments:
Post a Comment