Friday, October 26, 2018

बेटे ने गिफ्ट किया मां को फोन, फोन के जरिए हुआ मां को प्यार, फिर हो गई घर से फरार

आजकल की जनरेशन का काफी एडवांस हो गई है. आज हर कोई स्मार्टफोन और सोशल मीडिया पर अकाउंट रखता है. लेकिन कभी कभार ये टेक्नोलॉजी गलत हाथ में पहुंच जाने पर इसका असर भी काफी घातक होता है. कई बार लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत तरह से करना शुरु कर देते हैं. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से सामने आया है. जहां एक 50 साल की महिला 20 साल के युवक से साथ फरार हो गई.

50 साल की महिला 20 साल के युवक संग फरार


advertisement:


दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के मोदीनगर के एक गांव का है. जहां पर एक 50 साल की महिला को 6 माह पहले उसके बड़े बेटे ने मोबाइल दिया था. इसके बाद महिला ने व्हाट्सएप और फेसबुक आईडी बनाई. और फेसबुक पर चैटिंग करने लगी. वहां उसकी दोस्ती एक 20 साल के युवक के साथ हो गई, जो मेरठ का रहने वाला है. वहीं से फोन नंबर एक्सचेंज हो गए और पिछले एक माह से दोनों फोन पर बातें कर रहे थे.

बीते सोमवार महिला अचानक घर पर अपना मोबाइल छोड़कर गायब हो गई.इसके बाद उसका फोन खंगालने पर उसके प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ.बताया जा रहा है कि युवक बीबीए का छात्र है.पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है.आपको बता दें कि ताज्जुब की बात यह है कि महिला के एक बेटे की शादी भी हो चुकी है.उधर, महिला के पति ने इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2z8EC31

No comments:

Post a Comment