नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो को देखते हुए भाजपा ने अपने सभी घटक दलों से सीट बंटवारे के समीकरण को साधना शुरू कर दिया है| सीट बंटवारे की सबसे बड़ी समस्या बिहार में है जहाँ जदयू से मिलकर ये समस्या सुलझा ली गई है लेकिन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(आरएलपी) का समीकरण नहीं सुलझा था जिसके लिए उपेन्द्र कुशवाहा ने अमित शाह से मुलाक़ात की और कहा की हमने उन्हें अपना फार्मूला बता दिया है और वो पार्टी से चर्चा करके बाकी बात बतायेगे|
ये बोले कुशवाहा– आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, ‘हमने भारतीय जनता पार्टी को इस बात से अवगत करा दिया है कि हमारी पार्टी और समर्थक 2019 के लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर क्या चाहते हैं| उन्होंने कहा है कि वो इसे लेकर अपनी पार्टी में चर्चा करेंगे| अमित शाह के साथ हमारी बातचीत सकारात्मक रही है लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है| इसके अलाव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए हम 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर रहे हैं|’
तेजस्वी से मुलाक़ात का सच– इसके अलावा कुशवाहा ने तेजस्वी से मुलाकात का सच भी बताया जिसे एलकार कयास लगाये जा रहे थे की अब दोनों एक साथ आने वाले है| उन्होंने कहा की सर्किट हाउस में मैं रुका हुआ था और तेजस्वी भी किसी काम से वही आये थे और हमारी मुलाक़ात हो गई| वहां कई सारे लोग मौजूद थे और कई सारे मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में हमारी मुलाक़ात हुई है| सीट बंटवारे को लेकर उनसे कोई बात नहीं चल रही है|
आपको बता दे की बिहार में भाजपा और जदयू बराबर सीटों में चुनाव लड़ेगे और बात शाह और नितीश की मुलाक़ात में तय हुई है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Q29hGM
No comments:
Post a Comment