अक्सर नशे में इंसान वो सब करने लगता है जो शायद वो सोच भी नहीं सकता है. क्या आप कभी सोच सकते हैं कि आप किसी से लड़ने की वजह से अपने कपड़े उतारने शुरु कर देंगे शायद नहीं. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक मॉडल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मॉडल पुलिसवालों से लड़ रही हैं और अपने कपड़े उतारने लगती है.
मॉडल ने लिफ्ट में उतारे कपड़े
जी हां, ये वीडियो है मॉडल मेघा शर्मा का. जिन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा कि पहले गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी और फिर जब पुलिस को बुलाया गया तो पुलिस ने उन्हें ही पकड़ लिया. वे उन्हें थाने ले जाना चाहते थे.लेकिन मामला कुछ और ही सामने आया.
देखिये वीडियो
दरअसल मामला 25 अक्टूबर का है. जब नशे में धुत मेघा ने वॉचमैन से सिगरेट मंगवाई थी लेकिन जब वॉचमैन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया तो लड़की उसे गालियां देने लगी. इसके बाद ये सारा तमाशा शुरू हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेघा पुलिसवालों को धमकाते हुए कपड़े उतार देती है. इतना ही नहीं मेघा ने बिल्डिंग के गार्ड के साथ मारपीट भी की. ये पूरा हंगामा सोशल मीडिया पर दो दिन से चल रहा है.वहीं बिल्डिंग में रहने वालों का कहना है कि मेघा जबरदस्ती का ड्रामा कर रही थीं इसलिए उन्होंने पुलिस को बुलाया था . इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DbXORX
No comments:
Post a Comment