पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग है. पेड़-पौधों की वजह से ही हम ऑक्सीजन ले पाते हैं वातावरण में चारों तरफ हरियाली भी इनकी वजह से ही होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये पेड़-पौधे आपको पैसा भी दिला सकते हैं? जी हां, यदि आप वास्तु के हिसाब से अपने घर में पौधा लगाते हैं तो यह आपको जीवन में तरक्की दिलाने में मदद करेगा.
हल्दी का पौधा
हल्दी का पौधा घर पर लगाने से एक तो मक्खी-मच्छर नहीं आते और दूसरी नेगेटिव एनर्जी घर से दूर रहती है.
अशोक का पेड़
अशोक का पेड़ घर से शोक को दूर रखता है और घर में खुशहाली लाता है. जिस भी घर में यह पेड़ लगा होता है वहां पर सुख-समृद्धि और प्रेम बना रहता है.
तुलसी का पौधा
तुलसी घर में लगाने से घर में कीटाणु और नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती. इसकी महक में पाए जाने वाले एस्ट्रोन मानसिक संतुलन को बनाएं रखते हैं और वातावरण स्वच्छ रहता हैं. तुलसी के पौधों को हमेशा घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाएं. इन दिशाओं में तुलसी का पौधा लगाने से बरकत आती हैं.
नारियल का पेड़
घर में नारियल का पेड़ शुभ माना जाता है. कहते हैं नारियल का पेड़ लगाने से लोगों को मान-सम्मान खूब मिलता है.
बांस का पेड़
बांस का पौधा घर में लगाने से तरक्की मिलती है. इसके साथ ही घर में हमेशा पैसा बना रहता है. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Q28PIA
No comments:
Post a Comment