आमतौर जब भी भारतीय रेलवे की बात आती है तो आपके जहन में भीड़-भाड़ और गंदगी का ही दृश्य आता होगा. लेकिन आज हम आपको भारतीय रेलवे की सबसे आलीशान रेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके टिकट की कीमत 1लाख 50 हजार से लेकर 15 लाख रुपये तक है. इस ट्रेन का नाम है महाराज एक्सप्रेस. इस ट्रेन को साल 2015 और 2016 में सेवन स्टॉर लग्जरी अवॉर्ड भी मिल चुका है. आइए जानते हैं इस ट्रेन की खासियत…
भारतीय रेलवे की सबसे मंहगी ट्रेन
भारतीय रेलवे की सबसे खास ट्रेन है महाराजा एक्सप्रेस इस ट्रेन में सफर करने वालों को चलते-फिरते 5स्टार होटल की याद दिलाती है. यह ट्रेन दिल्ली या मुंबई से होती हुई आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर , वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो, उदयपुर स्टेशनों पर रुकती है. ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की कीमत 1,93,490 रुपये से शुरू होकर 15,75,830 रुपये तक रखी गई है. इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं और 88 यात्री सफर कर सकते हैं.
ट्रेन के डिब्बों में यात्रियों को सोने के लिये 14 कैबिन की व्यवस्था की गई है और हर कैबिन में फोन, एलसीडी टीवी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर के साथ हर केबिन में बाथरूम की भी सुविधा है.
किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में आगरा से उदयपुर घूमने वाले यात्री पूरे 7 दिन तक इस ट्रेन में सफर करते हैं. जहां यात्रियों को अपनी मनपसंद का इंडियन व कॉन्टिनेंटल खाना परोसा जाता है. खाने के लिए ट्रेन के भीतर बाकायदा एक पूरा डिब्बा है. यह दिखने में एक रेस्तरां जैसा लगता है. खास बात यह है कि यह खाना लजीज, बेहतरीन और सोने और चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है. इस ट्रेन की टिकट बुक कराने के लिये आप इनकी वेबसाइट the-maharajas.com पर जा सकते हैं.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2qgttcB
No comments:
Post a Comment