
अधिकतर लोगों का समय कंप्यूटर स्क्रीन, टीवी या मोबाइल आदि पर ही गुजरता है। स्क्रीन को लगातार देखने से उनकी आंखों में पानी आने लगता है। आप भले ही इस ओर ध्यान न दें लेकिन बाद में सिरदर्द, आंखों का कमजोर होना जैसी समस्याएं शुरू होने लगती है। तो चलिए जानते हैं आंखों से लगातार निकलने वाले पानी से निजात पाने के तरीकों के बारे में-
- आंखो में जलन और खुजली के कारण भी पानी आने लगता है। इसके लिए आप 1 गिलास गर्म पानी में चुटकीभर नमक डालकर आंखों की सिकांई करें।
- साफ पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर गर्म और फिर इससे अपनी आंखों को धो लें। आराम आएगा।
- आंखों में जलन, दर्द या खुजली होने पर साफ पानी में कपड़े को भिगोकर आंखों की सफाई करें। इससे भी आँखों की बीमारी का खतरा कम हो जाता है।
- नारियल तेल को रोजाना आंखों के नीचे और आस-पास नारियल के तेल की मालिश करें। इससे आँखों की गंदगी साफ़ होती है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JcnRc0
No comments:
Post a Comment