Wednesday, December 5, 2018

बहुत फायदेमंद है चीकू की तरह दिखने वाला यह फल

चीकू से दिखने वाले और खट्टे-मीटे के स्वाद सा कीवी अपने गुणों के लिए काफी जाना जाता है।


advertisement:


इसको खाने के कई फयदे भी हैं। इसे डेसर्ट में खाएं या स्मूथी में इसका इस्तेमाल करें, यह सभी रूप में आपको फायदा ही देगा।
कीवी खाने से आपकी त्वचा निखरती है। विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्त्रोत होने से यह आपकी त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा है।

कीवी में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है। कीवी में संतरे और नींबू से ज्यादा विटामिन-सी होता है। इसके इस्तेमाल से आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और मजबूती मिलेगी।

शरीर के लिए फाइबर जरूरी है और कीवी डाइटरी फाइबर का अच्छा सोर्स है। फाइबरयुक्त चीजें खाने से कोलेस्ट्रोल, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसी बिमारियों से बचा जा सकता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2rkZoJm

No comments:

Post a Comment