Tuesday, April 30, 2019

वाट्सएप से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

आज के समय में किसी के पास स्मार्टफोन हो लेकिन उसमें वाट्सऐप न हो, ऐसा तो लगभग नामुमकिन सा लगता है। यह एक ऐसा एप बन चुका है, जिसका फोन में होना बेहद आवश्यक है। इसकी मदद से सात संमदर पार बैठे व्यक्ति को भी फोन, मैसेज व वीडियो भेजे जा सकते हैं। आप भी वाट्सएप का इस्तेमाल अवश्य करते होंगे लेकिन हर दिन इस्तेमाल के बाद भी आप इसकी बहुत सी बातों से अनजान होंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

Whatsapp ने जिस तेज़ी से Success हासिल की है. इतनी तेज़ी से आज तक किसी कंपनी ने Success हासिल नहीं की है !

आपको जानकर हैरानी होगी कि Whatsapp पर यूजर्स हर रोज़ 250 Million विडियो Send करते है !

ओसतन हर एक whatsapp यूजर दिन में 20-25 बार whatsapp को open करता है !

क्या आप जानते हैं कि Internet की 27% सेल्फिज whatsapp द्वारा ही भेजी जाती है !

बहुत कम लोगों को इस बात के पता है कि Whatsaap दुनिया की पांचवी सबसे ज्यादा Download होने वाली app है !

Whatsapp ने आज तक विज्ञापन के लिए एक रूपया भी खर्च नहीं किया. जबकि यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला app है !



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2LbYifI

No comments:

Post a Comment