Tuesday, April 30, 2019

अपने अधिकारों के बारे में जानते हैं आप?

हर देश अपने नागरिकों को कुछ अधिकार देता है ताकि वह एक बेहतर और सुकून भरा जीवन व्यतीत कर सकें। लेकिन आप उन अधिकारों का प्रयोग तभी कर सकते हैं, जब आपको उन अधिकारों के बारे में जानकारी हो। तो चलिए जानते हैं आज हम आपको ऐसे ही कुछ अधिकारों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप अभी तक अनजान होंगे-

Hindu maintenance and adoption act 1956 के अनुसार अगर आप सिंगल है और मेल (male) है तो आप किसी फीमेल चाइल्ड को अडॉप्ट (adopt) नहीं कर सकते.

public liability policy के अनुसार सिलेंडर फटने से जान माल के नुकसान पर आप गैस एजेंसी से 40 लाख रूपए तक का बीमा कवर क्लेम कर सकते है.

criminal procedure code section 46 के अनुसार किसी भी महिला को शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता

indian serais act 1887 के अनुसार कोई भी होटल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों न हो…आपको फ्री में पीने का पानी और wash room इस्तेमाल करने से नहीं रोक सकता.

IPC SECTION 166A के अनुसार पुलिस आपको FIR लिखने से मना नहीं कर सकती. ऐसा करने पर उन्हें 6 महीने से एक साल तक की सजा हो सकती है.

maternity benefit act 1961 के अनुसार कोई भी कंपनी प्रेगनंट महिला को नौकरी से नहीं निकाल सकती. ऐसा करने पर अधिकतम 3 साल तक की सजा हो सकती है.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XU0qKH

No comments:

Post a Comment