Wednesday, April 24, 2019

चावल का पानी (माड़) होता है फायदेमं

अक्सर चावल बनाने के बाद बचे हुए पानी को फेंक दिया जाता है। लेकिन इसमें बहुत से ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा को भीतरी व बाहरी दोनों ही तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं। जानते हैं चावल के माड़यही इसके बचे हुए पानी से होने वाले फायदों के बारे में-

  • चावल के पानी से अपने चेहरे की मसाज करते हैं तो इससे आपको एजिंग, कील-मुंहासों व चेहरे की अन्य समस्याओं से आसानी से निजात मिलती है।
  • चावल का बचा हुआ पानी पीने से आपका पाचन तंत्र भी बेहतर तरीके से काम करता है। इससे आपको कब्ज की शिकायत नहीं होती।
  • चावल में इतने तत्व मौजूद होते हैं कि लोग छोटे बच्चों को भी इसे पिलाते हैं।


from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2W5eZKW

No comments:

Post a Comment