Thursday, May 30, 2019

आउट हुआ “किस्सेबाज” का पहला पोस्टर

“किस्सेबाज” का पहला लुक पोस्टर आउट हो गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, राहुल बग्गा, अनुप्रिया गोयनका, एवलिन शर्मा, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, मौली गांगुली मुख्य भूमिका में हैं.                  

फिल्म के इस पोस्टर में कोई दया नहीं, कोई प्यार नहीं, कोई भरोसा नहीं’ जैसे शब्द लिखे हुए हैं। 
 ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया। “किस्सेबाज़” को अन्नत जयपाल ने डायरेक्ट किया है, यह फिल्म वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। संजय आनंद, दिव्या आनंद इसे प्रोड्यूस करेंगे। 
 

यह एक सस्पेंस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म 14 जून 2019 को रिलीज़ होगी। किस्सेबाज के अतिरिक्त पंकज त्रिपाठी, नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। वह कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह की भूमिका भी निभाएंगे।
और वह इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक कैमियो रोल करते हुए दिखाई देंगे। 



from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2wuePBE

No comments:

Post a Comment