
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा “द हॉलिडे” नामक वेब सिरीज़ से डिजिटल दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही है।
अदा ने “द हॉलिडे” नाम के एक वेब सीरीज को साइन किया है। और इसकी शूटिंग करने वो मॉरीशस जायेगी। अदा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
अदा ने कहा, “मैं अपनी वेब सीरीज की शुरुआत “द हॉलिडे” से कर रही हूं। मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है। यात्राएं मुझे बहुत रोमांचित करती हैं। मेरे लिए खुशी की बात है कि इस वेब शो की शूटिंग मॉरीशस में होगी। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस कहानी का हिस्सा बनने जा रही हूं।”
इस वेब शो की कहानी में दिखाया जायेगा कि, दोस्तों का एक समूह खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने जाता है और किस तरह वो लोग मस्ती, मजाक और पागलपंती करते है।
अदा ने तेलुगु फिल्म “काल्कि” और “कमांडो 3” की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें उन्होंने कुछ स्टंट भी किए हैं।
इससे पहले अदा शर्मा ‘1920’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2QDk9Mo
No comments:
Post a Comment