Wednesday, June 12, 2019

हनुमान चालीसा पढ़ते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अमूमन लोग भगवान हनुमान की पूजा, अराधना करते समय हनुमान चालीसा अवश्य पढ़ते हैं। इससे मन को शांति तो मिलती है ही, साथ ही अगर हनुमान चालीसा पढ़ते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो भक्तों को मनचाहा फल भी मिलता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

हनुमान चालीसा को शांत मन से बैठ कर एक पद को देख देख कर मुंह से बोल कर पढ़ना चाहिए। इससे आप चालीसा में लिखे हर पद को अच्‍छे से बोल सकेंगे।

हनुमान चालीसा पढ़ने का दूसरा महत्‍वपूर्ण नियम है कि आप चालीसा को दिन में तीन बार पढ़ें। सबसे पहले आपको सुबह नहा कर साफ सुथरे कपड़े पहनने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और इसके बाद दोपहर में फिर रात में सोने से पहले भी एक बार हनुमान जी का पाठ करना चाहिए।

शास्‍त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान जी का पाठ करना चाहिए। इसलिए घर की जगह ऐसे मंदिर जाएं जहां पीपल के पेड़ की छाव हो, वहां बैठ कर हनुमान जी का पाठ करना सर्वोत्तम माना जाता है।

हनुमान चा‍लीसा का पाठ करते वक्‍त लाल रंग के वस्‍त्र पहनें और उन्‍हें गुड़ या बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। अगर कोई महिला हनुमान चालीसा का जाप कर रही है तो हनुमान जी को प्रणाम करते वक्‍त सिर न झुकाएं क्‍योंकि हनुमान जी सभी महिलाओं को मां के स्‍थान पर रखते हैं।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WtOuhL

No comments:

Post a Comment