Wednesday, June 12, 2019

गर्मी में होंठों को धूप से बचाएं कुछ इस तरह

यह तो हम सभी जानते हैं कि धूप का स्किन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है और इसलिए धूप से स्किन की रक्षा करने के लिए महिला सनस्क्रीन का सहारा लेती है। लेकिन आपके होंठों का क्या। ,आपको शायद पता न हो लेकिन होंठों पर भी टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याएं होती हैं। इसलिए होंठों का भी उतना ही ख्याल रखे जाने की जरूरत है, जितना स्किन का ख्याल रखा जाता है। कुछ महिलाएं मानती हैं कि लिपस्टिक या ग्लॉस से धूप से सुरक्षा होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे करें होंठों की रक्षा-

होंठों को धूप से बचाने का केवल एक तरीका है कि कम से कम 30 एसपीएफ वाले लिप बाम का इस्‍तेमाल किया जाए। चूंकि हमारी त्वचा को नम रखने वाला नेचुरल ऑयल, सीबम हमारे होंठों में नहीं होता। इसलिए होंठों को बाहर से नमी देकर हाइड्रेटेड रखना पड़ता है। इसलिए हर मौसम, खासकर गर्मियों में अपने साथ सन प्रोटेक्ट लिप बाम जरूर रखें।

अगर आप लिपस्टिक आदि का प्रयोग करती हैं तो सोने से पहले अपने होंठों पर लगा मेकअप हटा दें और फिर ऐसा लिप बाम लगाएं, जो पूरी रात होंठों को नमी प्रदान करें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2KIrSHP

No comments:

Post a Comment