Tuesday, July 30, 2019

मुंह की लार है हमारे शरीर की सर्वोत्तम अमृत तुल्य औषधि

मुंह की लार हमारे शरीर की सर्वोत्तम अमृत तुल्य औषिधि है। जो केसा भी चश्मा हो उसको उतारने का गुण रखती है केसा भी दाद हो उसको ठीक करने का गुण रखती है, लार बाज़ार में नही मिलती यह सभी के मुँह में भगवान ने उपहार स्वरुप दी है। आज हम आपको बताएंगे लार के क्या फायदे हैं।

आखों के नीचे काले घेरे के लिए लार बहुत फायदेमंद हैं। हर रोज सुबह मुंह की लार से काले घेरे की धीरे धीरे मालिश करें। लगातार 1-2 महीने ऐसा करने से आप काले घेरे की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

रात भर में इकट्ठी हुई लार को सुबह आखों में काजल या गुलाब जल की तरह लगाएं। सुबह 5 बजे उठकर बेड पर लगाये ताकि मुँह 1-2 घंटे बाद धोये तो लार का अपना काम कर सके।

डायबिटीज के रोगियों को जहाँ चोट लगी है वहां सुबह की लार लगाने से घाव भरने लगता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LNMJL8

No comments:

Post a Comment