Monday, August 26, 2019

करेले का रस ज्यादा पीने से दिल की धड़कन हो सकती है अनियमित

रेला ऐसी सब्जी हैं जिसका आपने हमेशा फायदा ही सुना होगा। कई लोग कहते हैं करेला खाने से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। लेकिन करेले खाने से कई सारे नुकसान भी होते हैं जिसके बारे में शायद आप अनजान हैं।

*करेले में एंटीबायोटिक गुण होते है। इसलिये करेले के साथ-साथ एंटीबायोटिक दवाएं भी ले रहे है तो यह आपके लिये बेहद हानिकारक हो सकता है क्यों कि इस वजह से आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत कम हो सकता है।

*शुगर लेवल को सही तरीके से मॉनिटर नहीं करने से ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है और व्यक्ति बेहोश हो सकता है।

*करेले का ज्यादा रस पीने से दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है। कि दिल की धड़कन अनियमित होने से हार्ट फैल, स्ट्रोक आदि का खतरा होता है।

*करेले में टेराटोजेनिक या गर्भपात पैदा करने वाले गुण होते हैं। गर्भवती महिला जब वे कड़वा खाएं तो उन्हें सतर्क रहना चाहिए।

*करेला खाने से पेट की समस्याएं हो सकती हैं। इसके दस्त और पेट में दर्द होने जैसे कुछ साइड इफेक्ट होते हैं।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2U2nh64

No comments:

Post a Comment