वर्तमान समय में गलत खानपान और कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के कारण चेहरे पर मुंहासे होना एक बहुत ही आम समस्या है। कई महिलाएं इस वजह से बहुत परेशान रहती हैं। ज्यादातर यह गंभीर समस्या ऑयली स्किन वाली महिलाओं में ही देखी जाती है।
मुंहासों की वजह से चेहरे की खूबसूरती अत्यधिक खराब हो जाती है और कई बार तो स्किन पर दाग-धब्बे भी पूरी तरह रह जाते हैं। इसके लिए लहसुन का इस्तेमाल करके मुंहासों की गंभीर समस्या को जड़ से पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। तो आइए जानिए लहसुन का आखिर कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
लहसुन का पेस्ट – लहसुन की 2 कलियों को अच्छी तरह पीसकर उनका पेस्ट बना लें और लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं और 10 मिनट के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें। इससे मुंहासे पूरी तरह साफ हो जाएंगे।
लहसुन का रस – लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर उसका रस पूरी तरह निकाल लें और रूई की मदद से इसे मुंहासों पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
लहसुन और हल्दी – लहसुन की तकरीबन 2-3 कलियों को पीसकर उसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें और अच्छी तरह पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
लहसुन और सेब का सिरका – लहसुन की 2 कलियों को पीसकर उसका रस पूरी तरह निकाल लें। अब इसमें 1 चम्मच सिरका और 1 चम्मच पानी मिलाकर बहुत ही अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण को मुंहासों पर लगाकर कुछ देर के बाद अच्छी तरह धो लें।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2q0NNlp
No comments:
Post a Comment