Friday, October 11, 2019

गाय के घी के अनोखे फ़ायदे, जिससे आप भी हैं अनजान

इंटरनेट डेस्क- हमारे शरीर के लिए गाय के दूध से बनी सभी चीजें लाभदायक होती है, जैसे दूध, दही, छाछ, पनीर, घी ये सभी चीजें बेहद लाभदायक होती है। इससे हमारी सेहत को बहुत लाभ मिलता है। गाय का दूध सेहत के लिए अमृत के समान माना गया है। सेहत से जुड़ी बहुत सी परेशानियां गाय के दूध और घी से दूर हो जाती हैं। आपको बताते हैं गाय के घी से होने वाले लाभों के बारे में

  • रात को सोने से पहले घी को हल्का गुनगुना करके एक बूंद नाक में डाल कर सोने से खर्राटों की परेशानी खत्म हो जाती है। रात को नींद नहीं आती तो रात्रि को नाक में घी डालकर सोएं,नींद अच्छी आएगी तथा सारा दिन फ्रैश रहेगा।
  • गाय के घी को नाक में डालने से यादाश्त अच्छी होती है एवं बच्चों के लिए ये बेहद फायदेमंद है।
  • गाय का घी यूज करने से मानसिक तनाव दूर होता है। इसलिए गाय का शुद्ध घी रात को हर रोज नाक में डालकर सोना चाहिए। इससे तनाव दूर हो जाएगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा।
  • काफी लंबे समय से जुखाम से परेशान हैं और दवाइयों से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा तो रात को रोजाना गाय का घी नाक में डालकर सोएं। इसके लगातार यूज से जुखाम से राहत पाई जा सकती है।


from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OzkErL

No comments:

Post a Comment