Friday, October 11, 2019

नमक का अत्यधिक सेवन बच्चों के स्वास्थ्य पर डालता है विपरीत प्रभाव

अमूमन हम लोग सब्जी से लेकर सलाद तक में नमक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब बात बच्चों की हो तो हमें हर बात का बेहद खास ख्याल रखने की आवश्यकता होती है। शायद आपको पता न हो लेकिन नमक का अत्यधिक सेवन आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। आईए जाने कैसे-

नमक के अत्यधिक सेवन से बच्चों का दिमाग कमजोर होता है। खासतौर से छोटे बच्चों के खाने मे नमक मिलाते समय आपको बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

इसके अतिरिक्त नमक का बुरा असर बच्चे की किडनी पर भी देखने को मिलता है। दरअसल, नमक में मौजूद सोडियम की अधिकता जब शरीर में होने लगती है तो वह बच्चे की किडनी पर विपरीत प्रभाव डालती है।

कुछ बच्चों में मोटापे का एक मुख्य कारण नमक की अधिकता भी होती है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/325pjpp

No comments:

Post a Comment