Sunday, May 10, 2020

तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, विश्वभर में 40 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख पार कर चुका है। अभी तक दुनियाभर में कुल 40,59,369 लोग कोरोना महामारी से पीड़ित हो चुके है। यह महामारी दुनिया के करीब 187 देशों में जमकर तबाही मचा रही है। अभी तक विश्व में 2,77,973 लोग कोरोना की वजह अपनी जान गंवा चुके है। कोरोना ने सबसे ज्यादा बुरा हाल अमेरिका का है, जहां 13 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हो चुके है।

अमेरिका में 13,27,921 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। वही 78,849 लोग अपनी जान गंवा चुके है। बात करे ब्राजील की तो वहां इस संकम्रण की वजह से पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10,222 केस सामने आये है। जिसके बाद वहां मरीजों की कुल संख्या 1,47,261 हो चुकी है। इस दौरान ब्राजील में 10,044 अपनी जान गंवा चुके है। दूसरी तरफ यूरोप महाद्वीप में संक्रमितों की संख्या में मामले में स्पेन और मौतों के मामले में ब्रिटेन सबसे ऊपर है।

स्पेन में अब तक 2,62,783 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है और 26,478 लोगों की मृत्यु हुई है। वही ब्रिटेन में अब तक 2,15,260 लोग संक्रमित हुए है जिनमें से 31,587 ने जान गंवाई है। इसके अलावा इटली में संक्रमितों का आंकड़ा 2,18,268 हो चुका है जिसमें से 30,395 लोग मर चुके है। वही जर्मनी में पिछले 24 घंटों ेमन 147 की मौत हुई है और कुल मृतक आंकड़ा 7,510 हो गया है। देश में अब तक 170,876 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है।

यह भी पढ़े: ठीक होने के बाद मरीज का फिर से पॉजिटिव आना खतरे की बात नहीं, WHO ने कहा यह रिकवरी फेज
यह भी पढ़े: अर्जुन रामपाल ने ‘मदर्स डे’ के अवसर पर ‘मां’ के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा बेहद खूबसूरत संदेश



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Wivcit

No comments:

Post a Comment