Friday, July 31, 2020

बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे

  • क्या-क्या चाहिए?

बवासीर को ख़तम करने के खातिर आपको एक नारियल और दूध से निर्मित दही की आवश्यकत्ता होगी।

  • कैसे तैयार करें दवा

दवा तैयार करने के लिए आपको नारियल के खोपड़ी से उसके पूरे बाल निकलने होंगे और किसी साफ़ बर्तन में उस बाल को जलाना होगा। जो राख तैयार होगी उसे अच्छी तरह से किसी डिब्बे में बंद कर लें। अब आप रोज सुबह, शाम और दोपहर एक कटोरी दही में 5 से 7 ग्राम तक नारियल के बाल का राख मिलाकर खाएँ। इस दवाई को आप हर तीसरे दिन इस्तेमाल करना है। जिस दिन आप दवा लें आपको खाना नहीं खाना है। आप पानी भरपूर मात्रा में पियें।

अगर आप इस तरकीब को एक माह तक इस्तेमाल करते हैं तो आपकी बवासीर काफी हद तक ख़तम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

औषधीय गुणों से भरपूर होता है काला नमक, जानिए इसके बड़े फायदे

जानिए, गुलाब जल के औषधीय गुणों के बारे में



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Xbb15Y

No comments:

Post a Comment