यूआईडीएआई ने एक बयान ज़ारी करते हुए कहा है कि आधार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है जबकि यह पूरी तरह सुरक्षित है। पर इसके खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। कुछ शरारती तत्व छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ स्वार्थी तत्वों ने गूगल की एक गलती का अपने फायदे के लिए आधार की छवि खराब कर लोगों के बीच भय फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। किसी फोन के कांटैक्ट लिस्ट में दर्ज नंबर के जरिये उस फोन की सूचनाएं नहीं चुराई जा सकती हैं।प्राधिकरण ने कहा कि गूगल की गलती से प्राधिकरण का पुराना हेल्पलाइन नंबर 18003001947 कई मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की कांटैक्ट लिस्ट में आ गया था। अफवाह फैलाने वालों ने उसी को लेकर आधार की छवि खराब करने की कोशिश की गई। ऐसे स्वार्थी तत्वों की प्राधिकरण निंदा करता है। is नंबर को मिटाने में कोई डर नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे कोई नुकसान नहीं है। लोग उसकी जगह यूआईएडीआई का नया हेल्पलाइन नंबर 1947 सेव कर सकते हैं।
फ्रांस के एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने ट्विटर पर पिछले सप्ताह ट्वीट कर इस अफवाह को जन्म दिया था। उसने ट्वीट में कहा था कि अलग-अलग मोबाइल फोन सेवा कंपनियों के ग्राहक जिनके पास आधार कार्ड है या नहीं और जिन्होंने एमआधार एप का इस्तेमाल भी नहीं किया है, उनके फोन के कांटैक्ट में यह हेल्पलाइन नंबर बताये बिना क्यों दर्ज कर दिया गया है?इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों को हवा मिली और गूगल को बयान जारी कर अपनी भूल माननी पड़ी।
The post UIDAI : आधार की छवि खराब करने की हो रही है कोशिश appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ONWyHA
No comments:
Post a Comment