आजकल मोबाइल लोगों के जीवन का एक हिस्सा हो गया है. लोग खानापीना छोड़ सकते हैं लेकिन स्मार्टफोन को नहीं. वे खाते,जागते और सोते वक्त केवल मोबाइल को ही चलाते हैं. लेकिन ज्यादा मोबाइल चलाने से आपका हाथ टेढ़ा भी हो सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण चीन से सामने आया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की की उंगलियां टेढ़ी हो गयी है क्योंकि वह 7 दिन तक मोबाइल चला रही थी. इस वीडियो को Shanghaiist ने पोस्ट किया है.
देखिये वीडियो
Woman using cellphone too much can't stretch her fingers
This woman from Changsha, Hunan can't stretch her fingers for using her cellphone too much.I immediately put down my phone😨
تم النشر بواسطة PearVideo في السبت، ٢٠ أكتوبر ٢٠١٨
दरअसल ये मामला चीन के चांग्शा का है. जहां पर एक महिला ने ऑफिस से 7 दिन की छुट्टी ली थी और वो लगातार सात तक अपने दोस्त से चैट करती रही. सिर्फ सोते वक्त ही वो मोबाइल को साइड में रखती थी. एक रात जब वो रात को सोने के लिए गई तो हाथों में बहुत तेज दर्द हुआ और देखा कि हाथ उसी पोजीशन में हो गया जैसे वो फोन को 7 दिन से पकड़ी थी. महिला अस्पताल पहुंची और चेकअप कराया. डॉक्टर्स ने उसे दवाईयां देकर ठीक कर दिया और ज्यादा फोन इस्तेमाल करने से मना कर दिया.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JhLmAo
No comments:
Post a Comment