दीवाली का सीजन शुरु हो गया है. अकसर लोग दीवाली को सोना-चांदी खरीदने का सही समय मानते हैं. ऐसे में ज्वैलरी शॉप में भी काफी भीड़ होने लगती है. ऐसे में कई बार कुछ ठप्पेबाज ज्वैलरी शॉप को अपना निशाना बनाते हैं. और लाखों की चपत लगा देते हैं. ठीक ऐसा ही इस बार पंजाब के लुधियाना में हुआ जहां पर एक कपल ने ज्वैलरी की दुकान से 56 ग्राम सोना लिया और मालिक को पॉलीथीन में नोटों की गड्ढी देकर निकल गया. जब मालिक ने खोलकर देखा तो उसके होश ही उड़ गए. पॉलीथीन में नकली नोट भरे थे.
ज्वैलरी शॉप में हुई ठगी
दरअसल मामला पंजाब के लुधियाना शहर का है जहां पर श्याम सुंदर वर्मा की ज्वैलरी शॉप में एक कपल ज्वैलरी खरीदने आया था. उन्होंने 56 ग्राम सोना खरीदा और जल्दबाजी में पॉलीथीन बैग में भरे नोटों की गड्ढी मालिक के हाथ में थमाकर चल दिए. जब वे निकल गए तब श्याम सुंदर ने देखा तो नोटों पर पर Reserve Bank of India की जगह Entertainment Bank of India लिखा था.
श्याम सुंदर वर्मा ने कहा, ‘मैंने सालों की महनत से ये बिजनेस शुरू किया था. मैं अब सबकुछ खो चुका हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे रिकवर करूं.’ पुलिस ने बताया कि ये कपल कार से निकला था जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी. जोधान पुलिस स्टेशन में कपल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस उनकी खोज में लग चुकी है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SiYtW9
No comments:
Post a Comment