अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने चेहरे का तो पूरा ध्यान रखते हैं लेकिन गर्दन की तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता। इतना ही नहीं, उसकी सफाई करने के बावजूद भी सबसे ज्यादा कालापन वहीं नजर आता है। अगर आप भी गर्दन के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा की मदद ली जा सकती है। इसके लिए दो चम्मच बेकिंग पाउडर लें। इसमें पानी मिलाकर एक सेमी.लिक्विड घोल बना लें। इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। गर्दन का कालापन कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही दूर हो जाएगा।
वहीं कच्चा पपीता भी गर्दन की सफाई बेहतरीन तरीके से करता है। इसके लिए कच्चा पपीता काटकर मोटा-मोटा पीस लें। अब पपीते के इस गुदे में गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें। आप इस उपाय को सप्ताह में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू और शहद को एक साथ अच्छे से मिलाकर इस पैक को गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। नहाते समय गर्दन को अच्छी तरह साफ कर लें। यह उपाय गर्दन के कालेपन को तो दूर करता है ही, साथ ही इससे झुर्रियों की समस्या भी खत्म होती है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NAPMVg
No comments:
Post a Comment